Tu tu hai wahi lyrics

Tu tu hai wahi lyrics


तू, तू है वही दिल ने जिसे अपना कहा
तू है जहाँ, मैं हूँ वहाँ
अब तो ये जीना, तेरे बिन है सज़ा
हो हों मिल जाएँ इस तरह
दो लहरें जिस तरह
हों मिल जाएँ इस तरह
दो लहरें जिस तरह
फिर हो न जुदा, हाँ ये वादा रहा

तू, तू है वही दिल ने जिसे अपना कहा
तू है जहाँ, मैं हूँ वहाँ
अब तो ये जीना, तेरे बिन है सज़ा
हां मिल जाएँ इस तरह, दो लहरें जिस तरह
फिर हो न जुदा, हाँ ये वादा रहा

मैं आवाज़ हूँ तो, तू है गीत मेरा
मैं आवाज़ हूँ तो, तू है गीत मेरा
जहाँ से निराला मनमीत मेरा
मिल जाएँ इस तरह, दो लहरें जिस तरह
हो मिल जाएँ इस तरह, दो लहरें जिस तरह
फिर हो न जुदा, हाँ ये वादा रहा

तुझे मैं जहां की नज़र से चुरा लूँ
कहीं दिल के कोने में तुझको छुपा लूँ

तुझे मैं जहां की नज़र से चुरा लूँ
कहीं दिल के कोने में तुझको छुपा लूँ
मिल जाएँ इस तरह, दो लहरें जिस तरह
हो मिल जाएँ इस तरह, दो लहरें जिस तरह
फिर हो न जुदा, हाँ ये वादा रहा

तू, तू है वही
अपना कहा
मैं हूँ वहाँ
अब तो ये जीना तेरे बिन है सज़ा
हां मिल जाएँ इस तरह, दो लहरें जिस तरह
फिर हो न जुदा, हाँ ये वादा रहा
ये वादा रहा
ये वादा रहा


Tu tu hai wahi lyrics

0 Comments